Mahila Samman Saving Certificate : केवल 1000 से करे शुरुआत और पाए 2 साल में 2 लाख 32 हजार रुपया जाने क्या है पूरी प्रक्रिया

By: Swati Singh

Mahila Samman Saving Certificate: दोस्तों आज हम आपको महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी देंगे। जिसमें आप केवल ₹1000 से निवेश शुरू करके केवल 2 साल के लिए इसमें आपको 2 लाख 32 हजार रुपए की मुनाफा होगी। क्योंकि ऐसा कई बार होता है कि महिलाओं और बेटियों के द्वारा डाकघर की महिला सामान बचत योजना भारतीय डाकघर के द्वारा चलाई जा रही है।

आपको यह बात ध्यान में रखना होगा, कि Mahila Samman Saving Certificate योजना में केवल और केवल दो वर्ष के लिए ही थोड़ा पैसा जमा करना होता है। और आप 2 साल पूरा करने के बाद ब्याज के साथ पैसा प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दे इस योजना की विशेषता यह है कि कोई भी भारतीय महिला या फिर बेटी ₹1000 का निवेश करें तो उसे केवल 2 साल के लिए एकत्र किए गए धन को जमा करना है। जिससे आपको काफी अच्छा रकम देखने को मिलेगा।

इसलिए दोस्तों आज का हमारा है, आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है। जो इस Mahila Samman Saving Certificate का लाभ लेने में उत्सुकता रखते हैं उन सभी लोगों से मेरा यह सादर आग्रह है कि आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप सभी बातों को अच्छे से समझ पाए।

तो चलिए अब आपका बिना ज्यादा इधर-उधर समय किए सीधे चलते हैं इस आर्टिकल की तरफ और आपको बताते हैं। की आप कैसे Mahila Samman Saving Certificate का लाभ ले पाएंगे।

Highlights

  • महिला या फिर बेटी ₹1000 का निवेश करें तो उसे केवल 2 साल के लिए एकत्र किए गए धन को जमा करना है।
  • आप 2 साल पूरा करने के बाद ब्याज के साथ पैसा प्राप्त कर सकते हैं।
  • हर 3 महीने पर चक्रवृद्धि आधार पर ब्याज का फायदा आपको मिलेगा।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट और अन्य सरकारी बचत योजनाएँ

FeatureMahila Samman SavingsCertificate (MSSC)Public Provident Fund (PPF)
EligibilityAny womanAny adult Indian citizen
Investment
amount
Minimum of Rs.1000, maximum ofRs.2 lakhsMinimum of Rs.500,maximum of Rs.1.5 lakhs
Interest rate7.5% p.a. (compounded quarterly)7.1%% p.a. (compounded
yearly)
Lock-in period2 years15 years
Maturity period5 years15 years
Tax benefitsTax-free interestTax-free interest
WithdrawalsAvailable after 2 yearsAvailable after 2 years subject to penality
NominationYes Yes
TransferabilityNot allowedNot allowed

Mahila Samman Saving Certificate

mahila samman saving certificate how to apply online in sbi

दोस्तों सबसे पहले तो हम आपको बताना चाहेंगे कि यह Mahila Samman Saving Certificate योजना एक ऐसी योजना है, जिस योजना का ऐलान साल 2030 – 24 के बजट में किया जा चुका था। क्योंकि महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना में 2 साल के लिए फ्लैक्सिबल इन्वेस्टमेंट और ₹200000 की अधिकतम निवेश सीमा के साथ आंशिक निकासी और हर 3 महीने पर चक्रवृद्धि आधार पर ब्याज का फायदा आपको मिलेगा।

आपको बता दे यह योजना 31 मार्च 2025 तक वैलिड है। यानी कि केवल 2 साल के लिए ही वैलिड है। क्योंकि यह एक पोस्ट ऑफिस की योजना है जिसमें आपको 7.5 फ़ीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलने वाला है।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के लिए जरूरी दस्तावेज

दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं, की Mahila Samman Saving Certificate के लिए आपके पास क्या आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए तो नीचे हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे।

  • सबसे पहले तो आवेदक का पहला दस्तावेज यह होना चाहिए कि आपके पास आपका पासपोर्ट, मतदान पहचान, पत्र पैन कार्ड, आधार कार्ड होना चाहिए।
  • साथ साथ आवेदक का निवास प्रमाण पत्र, पानी का बिल, बिजली का बिल, किराया यह सब होना चाहिए।
  • इसी के साथ आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो भी होना चाहिए।
  • आपके पास आपका ईमेल पता और आपका फोन नंबर भी होना चाहिए।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के आवेदन कैसे करें

दोस्तो यदि आप यह जानना चाहते हैं, कि आप Mahila Samman Saving Certificate के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं तो नीचे हम आपको इसी के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी देने वाले हैं। आपको केवल उन सभी स्पेस को फॉलो करना है। और आप काफी आसानी से इस सर्टिफिकेट का ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर प्रमाण पत्र को डाउनलोड करना है। और प्रिंट निकलना होगा।
  • अब आपको इस पूरे फॉर्म को पूरे अच्छे से ध्यान पूर्वक पढ़ना है। और भरना है।
  • अब आपको टू द पोस्ट मास्टर अनुभाग में डाकघर का पता बताना होगा।
  • यहां पर आपको अपना नाम लिखना होगा और महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र के रूप में खाता का प्रकार भी चुनना होगा
  • इसी के साथ आपको सभी व्यक्तिगत जानकारी और भुगतान की भी जानकारी को यहां भरना है।
  • पूरी तरह से भरा हुआ फार्म जमा करें। और इसके साथ ही जितने भी जरूरी दस्तावेज है उन सभी के साथ।
  • इतना करने के बाद आप अपनी पसंद के अनुसार चेक या नगद का उपयोग करके डाकघर में राशि जमा कर सकते हैं।
  • अब आपको डाकघर के द्वारा एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा
    जो आपके Mahila Samman Saving Certificate में आपके निवेश की पुष्टि करेगा।

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र कौन से बैंक प्रदान करते हैं

दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं, कि इस महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र प्रदान करने वाले बैंक में किन-किन बैंकों का नाम है।

  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • केनरा बैंक आदि।

RELATED POST

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र के लाभ क्या है

दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं की Mahila Samman Saving Certificate के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तो इसके बदले आपको क्या लाभ मिल सकता है। तो नीचे हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे।

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल और केवल महिला या लड़की ही कानूनी रूप से ले सकती है।

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र के लिए सरकार समर्थित योजना

  • इस योजना के द्वारा सरकार कोई क्रेडिट जोखिम शामिल नहीं की है।

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र के लिए परिपक्वता अवधि

  • इसकी परिपक्वता अवधि 2 वर्ष है जिसमें से खाता खोलने के तारीख से लेकर 2 साल बाद खाताधारक को परिपक्व को थोड़ा राशि का भुगतान किया जाएगा।

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र के लिए जमा राशि

  • इसमें केवल आपको ₹1000 ही देना होता है। और अधिक से अधिक आप इस योजना में केवल ₹200000 तक ही जमा कर पाएंगे।

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र के लिए ब्याज दर

  • इस योजना के तहत आपको 7.5% प्रतिवर्ष ब्याज दर मिलता है। जो कि अधिकांश बैंक को और एचडी द्वारा प्रदान किए जाने वाले ब्याज दर से कई ज्यादा अधिक है।

(FAQ&) लोगो ने यह भी पूछा

क्या महिला सम्मान टैक्स फ्री है?

इसका तात्पर्य यह है कि, कर-बचत सावधि जमा के विपरीत, आपको कोई कर लाभ नहीं मिलेगा। 

क्या मैं महिला सम्मान बचत खाता ऑनलाइन खोल सकता हूँ?

डाक विभाग की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से मासिक आय योजना (MIS) खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) खाता और महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) खोलने की शुरुआत की है।

MSSC योजना के लिए कौन पात्र है?

सभी महिलाएं जो भारत की निवासी हैं, महिला सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। 
10 वर्ष या उससे अधिक उम्र की कोई भी बालिका अपने नाम पर एमएसएससी खाता खुलवा सकती है और योजना के लिए आवेदन कर सकती है।

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र की अंतिम तिथि क्या है?

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (एमएसएससी), 2023 की सुविधाएँ योजना 
31 मार्च  2025 तक वैध है ।

NOTE: इतना ही नहीं यदि आप इस योजना को समय से पहले ही बंद करना चाहते हैं। जैसे कि आपके साथ कोई समस्या हो गई मृत्यू विवाह या चिकित्सा के कारण यदि आप समय से पहले इस योजना को बंद करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए जुर्माना देना होता है।

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको बताएं महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट( Mahila Samman Saving Certificate) के लिए आप Offline आवेदन कैसे कर सकते हैं। इसी के साथ आपके पास क्या आवश्यक डॉक्यूमेंट होना चाहिए और आप इस योजना के तहत क्या-क्या लाभ ले पाएंगे और भी कई तमाम जानकारी इस योजना से संबंधित आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने का भरपूर प्रयास किए हैं। आशा है आपको हमारा यह छोटा सा प्रयास जरुर पसंद आया होगा अपना फीडबैक कमेंट बॉक्स में हमें देना ना भूले मिलते हैं। आपसे फिर किसी नहीं जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद शुक्रिया।

मेरा नाम Swati Singh है, मैं अभी B.SC कर रही हूं। Patliputra University Patna से मुझे Yojana, आदि विषयों में काफी रुचि है। इसलिए मैं इस ब्लॉग पर इन सभी विषय पर लेख लिखती हूं। धन्यवाद

Leave a Comment